नग्न अवस्था में लड़की होटल की छत से गिरी

नग्न अवस्था में लड़की 

होटल की छत से गिरी



आगरा। जिले मे शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स में बने 'होटल द हेवन' मे बॉयफ्रेंड संग बर्थडे एन्जॉय कर रही युवती होटल की बिल्डिंग से गिरकर घायल हो गई। लड़की पूरी तरह न्यूड थी। दावा किया जा रहा की होटल मे अचानक पुलिस दबिश का हल्ला मचा तो युवती नग्न अवस्था मे हीं रूम के बाहर साइड मे छिप गई, जहाँ से वह गिर गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल मे एडमिट कराया। जिस कमरे मे कपल स्टे कर रहा था, वहां दीवारे सजी थी। माना जा रहा की कपल मे से किसी का बर्थडे था। पुलिस ने दबिश की बात से इंकार किया है। पुलिस का कहना है की लड़की के छत से गिरने की सूचना पर वे यहाँ पहुंचे थे। सवाल यह है की पुलिस बाद मे आई तो पुलिस दबिश का शोर किसने मचाया? जो लड़की को बिना कपडे हीं रूम से भागना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments