हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना कैण्ट पुलिस, एसओजी नगर/गंगानगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार

हत्या के अभियोग से सम्बन्धित

 01 अभियुक्त थाना कैण्ट पुलिस, 

एसओजी नगर/गंगानगर की 

संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार




कब्जे से आला कत्ल 01 चाकू व घटना मे प्रयुक्त 01 फावड़ा बरामद

प्रयागराज। थाना कैण्ट पुलिस, एसओजी नगर/गंगानगर की संयुक्त टीम द्वारा आईसीसी के सहयोग से थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 224/2025 धारा 137(2) बढोत्तरी धारा 103(1)/238 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक पुत्र रणधीर सिह निवासी कुसुंगुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुराना पुल मनसईता नदी ग्राम कुसुंगुर के पास थाना क्षेत्र थरवई से गिरफ्तार किया गया कब्जे से आला कत्ल 01 चाकू व घटना मे प्रयुक्त 01 फावड़ा बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का अनावरण-
मृतका व अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह उपरोक्त के मध्य इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत शुरु हुई तथा दोनो मे प्रेम प्रसंग हो गया। अभियुक्त भारतीय सेना मे कर्मचारी है। मृतका अभियुक्त से विवाह करना चाहती थी परन्तु अभियुक्त का 06 माह पूर्व ही विवाह तय हो चुका था तथा आगामी 30 नवम्बर को उसका विवाह होना था। जब मृतका को इस बारे मे जानकारी हुई तो उसने अभियुक्त से विवाह तोड़ने तथा उसके परिवार वालो से मिलने के लिये कहा। अभियुक्त ने मृतका को मिलने के बहाने बुलाया जहाँ दोनो मे तीखी बहस हुई तथा अभियुक्त ने चाकू से मृतका के शरीर पर कई वार किये जिससे मृतका की मृत्यु हो गयी। अभियुक्त ने घटनास्थल के पास स्थित एक मन्दिर से फावड़ा लाकर नाले के पास शव को मिट्टी मे दबा दिया।

Post a Comment

0 Comments