चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 

03 अभियुक्त थाना धूमनगंज 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार




कब्जे से चोरी के 02 साईकिल व वायरिंग के तार बरामद

प्रयागराज। थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 - 356/2025 धारा - 305(ए) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1. अमन कुमार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी नीमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 2. लखन यादव पुत्र बबलू यादव निवासी कन्धईपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 3. मो0 शमीम पुत्र पुत्र रहमत उल्ला निवासी ए/126 कन्धईपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागरारहमत उल्ला निवासी ए/126 कन्धईपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को रेलवे डाटपुल के नीचे थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के 02 साईकिल व वायरिंग के तार बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग मे धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- रविवार को वादी मुकदमा कुमार अनीश निवासी EWS - 117, 118 टाइप 1 प्रीतमनगर थाना धूमनगंज प्रयागराज द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके मकान न्यायनगर कन्धईपुर मे अज्ञात चोरो द्वारा वायरिंग का तार काट कर चोरी कर ली गयी है। उक्त सूचना पर थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0-356/2025 धारा-305(ए) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा माल-मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

Post a Comment

0 Comments