खनन हादसे में मृतकों के परिजनों को
50, 50 लाख रुपए मुआवजा और हर
प्रकार की सरकारी योजनाओं का
लाभ दिया जाए- भाकपा
खनन हादसे की भविष्य में पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी प्रकार के खनन कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा कर सुरक्षा, पर्यावरणीय और सभी मानकों की जांच हो।
दोषी खनन ठेकेदार और खदान को संचालित करवाने वाले दोषी अधिकारियों पर भी मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाए: भाकपा
सोनभद्र। शनिवार को हुए खनन हादसा पर रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करना चाहा पर घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात नहीं करने दिया गया। जिसकी प्रतिनिधिमंडल ने निंदा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन खनन को लेकर अपनी कारगुजारियों को छुपाने के नीयत घटना स्थल के एक किलोमीटर दूर से ही पुरे जनपद की पुलिस फोर्स लगा कर उस क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।
जहां यूपी के मुख्यमंत्री सोनभद्र में आदिवासी जनजाति गौरव दिवस को लेकर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बृहद पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर जानजातीय समुदाय को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की बखान कर रहे थे उसी समय सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में खनन ठेकदारों द्वारा अपने लाभ के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक आदिवासी मजदूरों को मौत के मुंह में ढकेल दिया गया । यह बडा सवाल है कि किसके सह पर मानक के विपरित ऐसी खदानों का संचालन हो रहा है?
दर्जनों मजदूरों की हत्या करने वाले खनन ठेकेदार और खदान को संचालित कराने वाले दोषी अधिकारियों पर भी हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाए और मृतकों के परिजनों को कम से कम 50 , 50 लाख रुपए मुआवजा दिया और उन्हें हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।
भाकपा की मांग है कि सोनभद्र में मानक के विपरित चल रहे सभी खनन कार्यों को त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शनिवार को हुई खनन घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न होने पाएं इसके लिए वर्तमान में सभी प्रकार के खनन कार्य को बंद करके सुरक्षा और पर्यावरणीय दृष्टि से उसके सभी प्रकार के मानकों की जांच नितांत आवश्यक है। नेताओं ने कहा कि पार्टी के होने वाले 18 नवंबर को राष्ट्रव्यापी आंदोलन में उपरोक्त सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भाकपा जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड संजय रावत, कामरेड नागेंद्र कुमार व कामरेड प्रेम चंद गुप्ता शामिल रहे।

0 Comments