राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों
के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण
कार्यक्रम के सम्बंध में की गई बैठक
प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 नवंबर 2025 से गणना प्रपत्रोें के वितरण का कार्य चल रहा है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 04 दिसंबर 2025 तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक को गणना प्रपत्रों का वितरण कर उनका संग्रह किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके द्वारा विधानसभावार नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेण्टों को सम्बंधित बूथ के बी0एल0ओ0 के साथ समन्वय स्थापित कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होंने अनुरोध किया कि यदि किसी राजनैतिक दल के द्वारा अभी तक किसी बूथ पर बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त नहीं किया गया है तो तत्काल बूथ लेवल एजेण्टों की नियुक्ति करते हुये सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में उनकी सूची उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण किया जाना एवं उनसे गणना प्रपत्रों का संग्रह किए जाने के कार्य को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल एजेंट को सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा नियुक्त बीएलए और सम्बंधित बीएलओ समन्वय बनाकर सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध एवं संग्रहण कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोगो को फार्म भरने अथवा समझने में कोई समस्या आ रही है, तो फार्म भरने के निर्देशों से सम्बंधित वीडियों क्लिप की मदद भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बूथ पर बीएलओ के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है अथवा बूथ लेवल एजेंट के साथ सहयोग नहीं किया जा रहा है तो सम्बंधित बीएलओं की सूचना तत्काल सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि सम्बंधित बीएलओं के द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर फार्म नहीं भराया जा रहा है अथवा अन्य कोई समस्या आ रही है, तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें, जिससे तत्काल समस्या का निदान किया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों को ऐसे बीएलओं को चिन्हित करने के लिए कहा है, जो अभी पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं है और ऐसे बीएलओ का ग्रुप बनाकर पुनः और प्रशिक्षित कराने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर कर त्रुटिरहित बनाने के लिए किया जा रहा है, जिसके लिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। इसलिए आप सभी अपने बूथ लेवल एजेंट के सहयोग एवं बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण एवं भरवाकर जमा कराये, जिससे कोई भी मतदाता अवशेष न रहे और मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि अथवा विसंगति न हो। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट अपने वार्ड एवं मोहल्ले से अच्छी तरह से परिचित है, इसलिए इस अभियान में उनकी भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments