कलाइकुंडा क्षेत्र में हाथियों का आतंक,
फसलों को भारी नुकसान
पश्चिम मेदिनीपुर, 16 नवंबर (हि. स.)। जिले के कलाईकुंडा में रविवार शाम करीब छह बजे 10 जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड धान के खेतों में घुस आया। कलाइकुंडा बिट के नेंकराशुली–बांसपतरी मार्ग पार करने के बाद हाथियों ने आसपास के गांवों में जमकर तांडव मचाया। अचानक हाथियों के आने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने धान से भरे कई खेतों को रौंद दिया। बड़ी संख्या में फसल नष्ट हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है। शाम के समय खेतों में काम कर रहे कई ग्रामीण जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे। गांवों में भय का माहौल देर रात तक बना रहा।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर वापस ले जाने की कोशिश की। हालांकि झुंड लगातार इधर-उधर घूमता रहा, जिससे उन्हें नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से हाथियों की गतिविधियां बढ़ी हुई थीं, लेकिन विभाग की ओर से पर्याप्त एहतियात नहीं बरता गया। वन विभाग ने अब अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है और गांवों में सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलहाल हाथियों का झुंड पूरी तरह जंगल में नहीं लौटा है, जिससे क्षेत्र में भय और चिंता बनी हुई है।

0 Comments