अवैध खनन पर कार्रवाई,
बालू लदा दो ट्रैक्टर
गोला थाने में जब्त
रामगढ़, (हि.स.)। रामगढ़ जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई की गई है। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर सोमवार को गोला थाना की ओर से डीएमओ को सूचित किया गया है कि झरिया गढा मोड के पास से दो ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये।
बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को गोला थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। इस आलोक में डीएमओ के आदेश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह के जरिये जांच की। जांच के क्रम में उपरोक्त बालू लदे दोनों ट्रैक्टर वाहन के डाला के अन्दर 100-100 घन फीट बालू लदा हुआ पाया गया। जांच के क्रम में उक्त दोनो ट्रैक्टर वाहनो पर लदे बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। इसके बावत खनन राजस्व का क्षति के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

0 Comments