निर्वाचक नामावलियों का
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण
हेतु निर्धारित कार्यक्रम
प्रयागराज। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 04 नवंबर 2025 से गणना प्रपत्रों का वितरण जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थलवार सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा निर्वाचकों में वितरण का कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक 16 नवंबर 2025 तक गणना प्रपत्रों का वितरण सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा कुल 93.82% मतदाताओं को करा दिया गया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों के संग्रह का कार्य भी दिनांक 04 नवंबर 2025 तक पूर्ण कराया जाना नियत है। बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्रों को संग्रह कर बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से Digitization का कार्य दिनांक 16 नवंबर 2025 को विशेष अभियान चलाकर कराया गया। विशेष अभियान दिवस के दिन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की देख-रेख में बी०एल०ओ० द्वारा Digitization का कार्य कराया गया तथा अन्य सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सम्बन्धित सुपरवाईजर द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में रहकर प्रश्नगत कार्य का पर्यवेक्षण विधिवत् किया गया।

0 Comments