बरेली हिंसा : पहली चार्जशीट दाखिल - मौलाना तौकीर रजा को बताया साजिश का मास्टरमाइंड

बरेली हिंसा : पहली चार्जशीट

 दाखिल - मौलाना तौकीर रजा 

को बताया साजिश का मास्टरमाइंड


बरेली,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 26 सितंबर को हुई हिंसा व ताेड़फाेड़ की जांच में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बारादरी थाना पुलिस ने श्यामगंज चौराहे पर हुए हंगामे और पथराव के मामले में पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसमें मौलाना तौकीर रजा को साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया है। पुलिस के अनुसार इस केस में अब तक 38 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि 32 और फरार हैं। इनके खिलाफ दूसरी चार्जशीट तैयार की जाएगी। आरोपियों की सूची में डॉ. नफीस, फरहान रजा खान, अनीस सकलैनी, मोईन सिद्दीकी समेत कई बड़े चेहरे और एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल है।

गौरतलब है कि जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया कॉलेज मैदान से निकली भीड़ अचानक बेकाबू हो गई थी। शहर के कई इलाकों में पथराव और भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठियां चलाकर हालात काबू किए। उस दिन पांच थानों में कुल दस मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें दो बारादरी में भी हैं। श्यामगंज बवाल का मुकदमा चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय की तहरीर पर दर्ज हुआ था। इसकी जांच एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने की और केस थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के जरिए सीओ तृतीय कार्यालय से कोर्ट भेजा गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि किसी निर्दोष को नहीं छुआ जाएगा, लेकिन सभी चिह्नित आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments