चाइनीज़ मांझे ने ली अध्यापक की जान

चाइनीज़ मांझे ने ली 

अध्यापक की जान



जौनपुर। जनपद में सवेरे चाइनीज़ मांझे ने एक स्कूल टीचर की जान ले ली। मृतक की पहचान नगर केरामतपुर निवासी संदीप तिवारी (38) के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे।
सुबह संदीप तिवारी अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक ऊँचाई से लटक रही चाइनीज़ मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और मांझा निकालने की कोशिश में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सड़क पर मुंह के बल गिर पड़े। तेज़ धार वाले मांझे ने उनकी गर्दन को गहराई तक चीर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में रोष है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में चाइनीज़ मांझा खुलेआम बिक रहा है।

Post a Comment

0 Comments