दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की वैश्विक सूची में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य दीपोत्सव का आयोजन

दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक

 धरोहरों की वैश्विक सूची में शामिल 

किए जाने के उपलक्ष्य दीपोत्सव का आयोजन




प्रयागराज ‌ यूनेस्को द्वारा दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की वैश्विक सूची में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में बुधवार को इलाहाबाद संग्रहालय भवन को तिरंगा लाईट से सजाते हुए मेला क्षेत्र स्थित किलाघाट में एक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अन्तर्गत पूरे किलाघाट पर विभिन्न आकृतियों जैसे स्वास्तिक, युनेस्को, दीप इत्यादि बनाते हुए उन्हें लगभग 10000 द्वीपों से सजाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मण्डलायुक्त एवं इलाहाबाद संग्रहालय की निदेशक श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने संग्रहालय एवं मेला के अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर दीपदान किया। कुंभ मेला पहले ही यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की वैश्विक सूची में शामिल है अतः मेला क्षेत्र में यह आयोजन करना एक अविस्मरणीय क्षण रहा।

Post a Comment

0 Comments