जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खुसरो बाग में बनाए गए होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए निर्देश

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों 

के साथ खुसरो बाग में बनाए गए होल्डिंग 

एरिया का किया निरीक्षण, सभी आवश्यक 

व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए निर्देश




प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा व नगर आयुक्त साईं तेजा के साथ माघ मेला-2026 के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या के सन्निकट होने तथा इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के माघ मेला क्षेत्र में आगमन के दृष्टिगत प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास खुसरो बाग में बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा वहाँ पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन हेतु बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया में पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा साफ़ सफ़ाई की अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने वहाँ पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग, निकास मार्ग तथा होल्डिंग एरिया की क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम को साफ सफायी की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास बनाये गये रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया।

Post a Comment

0 Comments