इटावा पुलिस द्वारा अवैध असलहा की
अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को
03 अवैध पिस्टल, 08 अवैध तमंचा व 23 जिन्दा
कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार
इटावा। जनपद में अवैध असलहा निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम के लिए प्रयासरत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हु अवैध असलहा की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 03 अवैध पिस्टल, 08 अवैध तमंचा व 23 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ निरीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह पुलिस टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार की घोषणा की है
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि 7 अगस्त की रात्रि को एसओजी एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण शील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 ख्वाजा रोड पर भदावरी भैंस संवर्धन फॉर्म के पास 02 व्यक्ति टेंपो से उतरे हैं जिनके पास पिट्ठू बैग में अवैध असलहा व कारतूस है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचकर देखा गया तो 02 व्यक्ति पैदल भदावरी भैंस संवर्धन केन्द्र की ओर जाते हुए दिखाई दिये जो कि पुलिस को देखकर भागने को प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछा करके घेरकर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग से अवैध असलहा बरामद किये गये।
पुलिस टीम द्वारा पकड गये व्यक्तियों से बरामद हुए असलहा के सम्बन्ध में लाइसेंस तलब करने पर अभियुक्त लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे एवं उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते है एवं हमारे पास से बरामद असलहों को हम लोग बेचने के लिये ले जा रहे थे।
अभियुक्तों द्वारा बेचे गये अवैध असलाहो के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नामसिनोद पुत्र मेहरवान सिंह निवासी नगला पीते मोजा गंगापुर थाना चैबिया,राघवेन्द्र उर्फ भीम पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मदैयापुर परासना थाना सैफई, इटावा बताया उनके पास से तलाशी के दौरान03 अवैध पिस्टल 32 बो05 अवैध तमंचा 315 बोर. 02 अवैध तमंचा 12 बो01 अवैध तमंचा दोनाली 7.65 एमएम 08 अवैध कारतूस 12 बोर08 कारतूस 315 बोर 07 कारतूस 32 बोर बरामद किया गया हैइटावा पुलिस द्वारा अवैध असलहा की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 03 अवैध पिस्टल, 08 अवैध तमंचा व 23 जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार।
संध्या सिंह की रिपोर्ट

0 Comments