सागर सिंह नागेंद्र के नेतृत्व में गुरुद्वारे में किया गया अरदास

सागर सिंह नागेंद्र के नेतृत्व में गुरुद्वारे में 

किया गया अरदास



बलिया। गुरुद्वारा में लोजपा अध्यक्ष सागर सिंह नागेंद्र ने अफगानिस्‍तान पर काबुल के कब्‍जे के बाद वहां से लोगों को बाहर निकालने की मुहिम जारी है। इंडियन एयरफोर्स (IAF) के जवान जान लोखिम में डालकर अफगानिस्‍तान से लोगों को एयरलिफ्ट करने में लगे हैं। भारतीय वायुसेना का ऐसा ही एक विमान युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों और 75 लोगों को लेकर भारत लाया गया इनमें 46 अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से लोगों को बाहर निकालने में भारत सरकार के साथ कोर्डिनेशन कर रहे लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पवित्र गुरुग्रंथ साहिब जी की तीन प्रतियों को सिर पर उठाकर लाया गया l जिसकी खुशी में सागर सिंह नागेंद्र ने सभी भारतीय लोगों के सही सलामत भारत में वापस आने पर गुरुद्वारा में अरदास किया l इस दौरान प्रदीप वर्मा, संजय

सिंह ,अशोक सिंह, मंटू कुमार ,संतोष कुमार वर्मा ,गुरु रतन सिंह एडवोकेट, कमलेश कसेरा ,डिंपल सिंह, राकेश सैनी , विश्वजीत सिंह , हरजिंदर सिंह राजू , रविंद्र सिंह हड़ताली आदि l
अजय कुमार उपाध्याय

Post a Comment

0 Comments