तहसीलों एवं शहरी क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य्य
पदार्थों के लिए ज।न जागरूकता अभियान
चलाये जाने के दिये निर्देश
प्रयागराज (राम आसरे)। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आम जनमानस को उच्च गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है, इसके लिए प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ जन जागरूकता कार्यक्रम को चलाये जाने का निर्देश दिये है। उन्होंने अपमिश्रित खाद्य पदार्थों एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति बनाते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिससे कि अच्छी गुणवत्ता की खाद्य्य सामाग्री एवं दवाईयों की उपलब्धता हो सके। उन्होंने अब तक जनपद में की गयी कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया है कि प्रत्येंक फूड इंसपेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों की निगरानी एवं सैम्पलिंग का कार्य नियमित रूप से प्राथमिकता के आधार पर करते रहने रहे। जिलाधिकारी नेे कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर अभिहित अधिकारी श्रीमती ममता कुमारी का वेतन रोकने तथा फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, संदीप यादव, रत्नेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। आबकारी विभाग को भी प्रत्येक तहसीलों में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है, साथ ही साथ उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को भी जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ प्रर्वतन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है। मण्डी समिति के सचिव को भी साफ-सफाई के साथ-साथ राजस्व की चोरी रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। नगर निगम को शहर में अन्य विभागों से समन्वय बनाकर स्वच्छता, साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी स्वच्छता के सम्बंध में जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। जिला कृषि अधिकारी को ससमय किसानों को खाद्य एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्ति कराने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल को कितना नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिये है। वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर को प्रवर्तन की कार्यवाही में और तेजी लाने के निर्देश दिये है। बैठक में एडीएम सिटी ए0के0 कनौजिया, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments