विप्र सेवा संघ द्वारा किया गया गया वृक्षारोपण
विप्र सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के निर्देशानुसार स्व. शशांक शुक्ला जी और प्रशांत तिवारी जी के पुण्य स्मृति में 10 हजार वृक्षों का वृक्षारोपण का संकल्प क़ो पूरा करते हुए डॉक्टर एम पी त्रिपाठी जी प्रभारी छतीसगढ़ के आयोजन मे़ प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मुरकौल बिलासपुर वृक्ष रोपित किए गए रोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा भी जरूरी है बीच-बीच में उसका देखभाल भी जरूरी है पेड़ लगाना आसान है लेकिन उसको जीवित रखना जरूरी है हम ऐक पेड लगाऐ रक्षा भी करे इसके बाद मे़ उसके देखभाल में कोई कमी नहीं होना चाहिए बीच-बीच में पानी खाद उसकी सुरक्षा के लिए टी गार्ड खाद आदि की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए तभी वह जीवित रहता है विप्र सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी ने संस्था के बारे में बताया विप्र सेवा संघ 2016 से सामाजिक सरोकार में क्षेत्र में काम किया है 20 राज्यो मे संस्था के सदस्य है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मुख्य उदेश्य है सामजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाई है वृक्षों से ही आक्सीजन मिलती है कोरोना महामारी मे आक्सीजन की कमी से पूरा देश जूझ रहा था पूरा भारत हरा भरा रहे इसी उदेश्य के साथ कई भारत के कई जिलो मे़ वृक्षारोपण किये जा रहे है हर व्यक्ति क़ो बरसात के दिनो मे 5 वृक्ष लगाना चाहिए वृक्षारोपण में आम, पीपल ,बरगद, अमरूद, कटहल, नीम ,कदम, अशोक, गुलमोहर के पौधे रोपित किए गए रक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाए गए रोपण कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के साथ साथ हॉस्पिटल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments