सोनू पटेल के घर पहुँची भीम आर्मी टीम
परिजनों से मिलकर बाटा दुःख-
जौनपुर (सतीश चन्द्र दुबे)। मछलीशहर थाना क्षेत्र के नखतपुर के आदर्श शिक्षा स्थान स्कुल मे दिनांक 30 जुलाई को एक शव मिला था जिसके जेब से आधार कार्ड मिला जिसमें शोनू पटेल पुत्र राजेश पटेल निवासी बटनहित मछलीशहर निवासी का है मौके पर मछलीशहर पुलिस पहुंच के लिखा पढी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था मृतक सोनू पटेल के घर भीम आर्मी के टीम पहुचकर पीडित परिवार से मिल !परिवार वालों को सांत्वना दिया गया कि न्याय जरूर दिलाया जायेगा भीम आर्मी आपके साथ है इस मौके पर भीम आर्मी वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष डाo ए के गौतम,भीम आर्मी मंडल उपाध्यक्ष एसपी मानव भीम आर्मी जिला प्रभारी एडवोकेट अमरजीत जी
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष
रत्नेश जी व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Comments