मछलीशहरन गर पंचायत अध्यक्ष व नगर
पंचायत कर्मचारियों ने किया नए अधिशासी
अधिकारी बी.के सिंह का स्वागत
जौनपुर (सतीश चंद्र दुबे)। जनपद के तहसील मछलीशहर नगर पंचायत में नए अधिशासी अधिकारी बी.के सिंह का जोरदार स्वागत किया गया
इस मौके पर सफाई कर्मचारीओ को भी सम्मानित किया गया,इस समारोह का अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि महमूद आलम ने कहा की अब तक के पंचायत के कार्यकाल मे जो भी अधिशासी अधिकारी आये है उन के साथ पूरा सामंजस्य और बोर्ड को साथ लेकर चलते हुए विकास किया गया है हम नए EO साहब को भी उसी परम्परा के तहत पूरा सहयोग और सम्मान देंगे ताकि विकास मे कोई बाधा उतपन्न न हो, सफाई कर्मचारीओ के सम्मान के विषय मे उन्होंने कहा की बकराईद के त्यौहार मे मैंने जनता से ये वादा किया था की उन्हें कही भी सार्वजनिक स्थान पर एक भी टुकड़ा मलवा दिखाई नहीं देगा इन कर्मचारीओ के सहयोग से मै वो वादा पूरा कर सका जिसकी वजह से आज इनका सम्मान किया जा रहा है जिसे आगे भी किया जायेगा,
इस मौके पर प्रवेश सिंह, डा. हस्सान सभासद, भोला गुप्ता (सभासद) आशा मौर्या आदि सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Comments