दिलावरपुर में उस समय हंगामा मच गया जब गांव के
पूरव शिवनगरा के निकट मोबाइल टावर के पास गोली
चलने की मनगढ़ंत कहानी की सूचना गांव में फैली
लखीमपुर खीरी(राम आसरे)। मोहम्मदी -नगर से सटे ग्राम दिलावरपुर में उस समय हंगामा मच गया जब गांव के पूरव शिवनगरा के निकट मोबाइल टावर के पास गोली चलने की सूचना गांव में फैली।यदि मसृरबक्स की माने तो वह अपने गांव स्थित ही खेत को जुतवाने की नीयत से खेत पर पहुचा ही था कि उसका खेत कुछ लोग जोत रहे थे।जब मसृरबक्स ने मना किया तब तक विपक्षी जनो में से एक ने वार कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।साथ ही वहां मौजूद लोगों से जब जानकारी की गई तो उसमें पता चला कि उक्त विपक्षी द्वारा कई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई है, साथ ही जान माल का खतरा बताते हुए कोतवाली में तहरीर भी दी है। दूसरे पक्ष की माने तो हालांकि दूसरे पक्ष ने तहरीर दी है उसमें आरोप लगाया है। गुड्डू ने अपनी पत्नी का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाया था। शबाना पत्नी मोहम्मद रज़ा गुड्डू प्रमाण पत्र की शिकायत करने पर उक्त गुड्डू ने खेत जोत रहे। मोहम्मद सहीम और सहीम के भाई शाकिर पर लाठी डंडे व कांता से काफी मारा पीटा। जिसमे सहीम के सिर में काफी गहरा घाव हो गया और दोनों भाइयों के हाथ भी टूटे है।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। अब घटना में कितनी सच्चाई है यह तो जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा।

0 Comments