हम भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप कार्य करेंगे- संजीव रंजन।

हम भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार

 की मंशानुरूप कार्य करेंगे- संजीव रंजन।



सिद्धार्थनगर(राम आसरे)। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विकास खण्ड मिठवल के अन्तर्गत तिलौली, विकास खण्ड खेसरहा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बांसी में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य ईकाइयों में स्वास्थ्य मेंला का आयोजन मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेला का मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी द्वारा मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। इसके अन्तर्गत विभिन्न योजनाओ के स्टाल लगाये गये है। इससे गरीब तथा आम जनमानस को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल रहा है। उ0प्र0 सरकार होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक को भी बढ़ा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य मेला के अन्तर्गत समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जो व्यक्ति दूर-दराज से आफिस या जिला अस्पताल नही पहुॅच सकता है सभी विकास खण्डो में इसका आयोजन होने से सभी लोग इसका लाभ ले सके। हम भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार की मंशानुरूप कार्य करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि सभी योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुॅच सके। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मंगल दल को खेल किट दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी, उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार, अन्य संबधित अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments