क्राइम ब्रांच व कोन पुलिस को मिली बड़ीसफलता।अन्तरप्रान्तीय लूटेरे गिरफ्तार लूटे गये पैसों का कुछ नकद व मोटर साइकिल बरामद।

क्राइम ब्रांच व कोन पुलिस को 

मिली बड़ीसफलता।अन्तरप्रान्तीय 

लूटेरे गिरफ्तार लूटे गये पैसों का

 कुछ नकद व मोटर साइकिल बरामद।


सोनभद्र(राम आसरे)। विंढमगंज कोन 13 अप्रैल को वादी विष्णु प्रसाद पुत्र स्व० दशरथ साव निवासी ग्राम सोहपचड़वा, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) द्वारा सूचना दी गई कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा कोन से वसुली कर वापस जाते समय कोन विण्ढमगंज मार्ग पर रोक कर तमंचा दिखा कर उनसे वसूली कर रखे पैसों का झोला लूट कर भाग गये है। इस सूचना पर थाना कोन में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मु०अ०सं० 39/2022 धारा-392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या०), अपर पुलिस अधीक्षक (आपO ) तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये।
थाना कोन एसटीएफ की टीमों का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा दिनांक 17.04.2021 को स्वाट/एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना विण्ढमगंज व कोन पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी किविण्ढमगंज से कोन जाने वाले मार्ग पर कुडवा जंगल में उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त उपस्थित हैं तथा किसी घटना को कारित करने के लिए रेकी कर रहें हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/ सर्विलांस प्रभारी व विण्ढमगंज पुलिस प्रभारी निरीक्षक कोन के नेतृत्व में विण्डमगंज से कोन जाने वाले मार्ग पर कुडवा जंगल में कोन 16 किमी के माइल स्टोन के पास से 02 नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया गया।
कड़ाई से पुछताछ करने पर पकड़े गये पहले व्यक्ति सत्येन्द्र कुमार मेहता पुत्र स्व0 रामआशीष मेहता निवासी ग्राम भदुमा थाना गढ़वा जनपद गढ़वा झारखण्ड द्वारा बताया गया कि वह विनय कुमार गुप्ता की दुकान पर काम करता था। दो माह पूर्व विनय कुमार गुप्ता व उनके लड़के ने मुझे गाली गुप्ता दे कर दुकान से भगा दिया था और तनखाह भी नहीं दिये थे तब मै इनसे बदला लेने की ठान लिया था जिसके लिए मैने अपने दोस्त जितेन्द्र रजक के जरिये विकास कुमार पुत्र नन्दु रजक निवासी कल्याणपुर थाना गढ़वा जनपद गढ़वा व जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ छोटु पुत्र श्रीनाथ महतो निवासी ग्राम जाटा थाना गढ़वा से मिल कर लूट की योजना बनायी। इस क्रम में वसुली के लिए जाने वाले तारीख को बुला कर विकास को पहचान कराया व 03 अप्रैल को जितेन्द्र रजक व विकास के साथ घटना करित करने हेतु घटना स्थल व भागने के लिए रास्ते की रेकी किया गया। जिसके उपरान्त 06 अप्रैल को विकास रजक व जितेन्द्र कुशवाहा उर्फ छोटु द्वारा अपने साथीयों के साथ घटना करित करने का प्रयास किया गया परन्तु घटना नहीं हो सकी जिसके उपरान्त अगले टर्म पर 13 अप्रैल को इनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। लूट के पैसों में से सत्येन्द्र कुमार मेहता को 50,000 तथा जितेन्द्र रजक को 20,000 मिले थे जिसमें से सत्येन्द्र के पास से 30,000 व जितेन्द्र रजक के पास से 5,000 रूपये मिले हैं। शेष के विषय में पुछने पर बता रहे हैं की खर्च हो गये हैं। इस गिरफ्तारी है।

Post a Comment

0 Comments