63 हिन्दू बंगाली परिवारों को सीएम योगी ने दिया पुनर्वास प्रमाण पत्र।

63 हिन्दू बंगाली परिवारों को 

सीएम योगी ने दिया पुनर्वास प्रमाण पत्र।


सीएम योगी ने लखनऊ में 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों को आवास और कृषि भूमि के कागज़ात बांटे।

लखनऊ (राम आसरे)। हिन्दू बंगाली परिवार जो साल 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर हस्तिनापुर आये थे। उन 63 हिन्दू बंगाली परिवारों के लिए आज यूपी की योगी सरकार द्वारा पुनर्वास एक्ट पास किया गया है। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी की राजधानी लखनऊ में 63 हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों को आवास और कृषि भूमि के कागज़ात बांटे गए। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहें। हिंदू बांग्लादेशी शरणार्थी परिवारों को उनके हक़ की ज़मीन दिलाने के लिए पुनर्वास परियोजना को लागू किया गया। परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हज़ार रूपये और 200 मीटर ज़मीन दी जायेगी। वहीं परिवारों को कृषि के लिए 2 एकड़ भूमि मिलेगी। इसके साथ ही उनके लिए शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments