मेधा संस्था द्वारा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रयागराज में स्वारंभ प्रोग्राम का ओरिएंटेशन का आयोजित किया गया

मेधा संस्था द्वारा राजकीय 

महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज 

प्रयागराज में स्वारंभ प्रोग्राम 

का ओरिएंटेशन का 

आयोजित किया गया


प्रयागराज (राम आसरे)। स्वारंभ का उद्देश्य युवाओं में फ्रीलांस/गिग इकोनॉमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही ऐसी समझ विकसित करना जिससे वह अपने लिए अपने ही शहर, गाँव, कस्बे में नए दौर के रोजगार के अवसर तलाश सकें, और गिग इकोनॉमी को एक बेहतर विकल्प के रूप में अपना सकें।
तीन महीने तक चलने वाले स्वारम्भ प्रोग्राम के तहत छात्राओं को 30 घंटे का फ्रीलांसिंग प्रशिक्षण और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे अनुभवी मेंटर्स का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के तहत छात्राएं इंटरनेट और ऑफलाइन माध्यम से अपनी अपनी रुचि के आधार पर प्रासंगिक प्रशिक्षण ले सकेंगी और देशभर में काम कर रहे अनुभवी मेंटर्स से जुड़ सकेंगी।
स्वारम्भ की टीम ने बताया कि प्रयागराज,मिर्जापुर और वाराणसी के विभिन्न कॉलेजों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जहाँ छात्राओं के व्यक्तित्व व कौशल विकास में इसका प्रभाव देखने को मिला है और वे फ्रीलांसर के रूप में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैंI कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके ही रुचि के अनुसार उने स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है ताकि उन्हें अच्छे रोजगार विकल्पों के लिए पलायन न करना पड़े।
मेधा के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर जयंत सिंह ने बताया कि 100 से अधिक छात्राओं ने कार्यक्रम के ओरिएंटेशन सेशन में हिस्सा लिया और प्रशिक्षण मैं रेजिस्ट्रेशन के लिए रुचि अभिव्यक्ति की ।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को डिजिटल लिटरेसी और उनके हुनर को रोजगारपरक बनाने में सहयोग किया जाएगा।
इसी दौरान स्वारंभ प्रोग्राम की एलुमनी छात्रा पूजा कुशवाहा ने अपने अनुभव साझा करे। साथ ही साथ पूजा ने बताया की स्वरंभ प्रोग्राम ने उन्ने आत्मनिर्भर बनाने मैं कितना मददगार साबित हुआ।पूजा अभी फ्रीलांसर फोटोग्राफर के रूप मैं काम कर रही है।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने के बाद स्वारम्भ प्रतिभागियों के लिए घर बैठे फ्रीलांस और ऑनलाइन प्रोजेक्ट पर काम करने के अवसर बनेंगे। आपको बता दें कि मेधा एक गैर लाभकारी सामाजिक संस्थान है जो पिछले 10 वर्षों से युवाओं में रोजगारपरक शिक्षा और कौशल विकास के लिए काम कर रही है और अबतक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में 25 हजार छात्र छात्राओं के साथ काम कर चुकी है।
इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र प्रताप , श्री हिमांशू (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ( मेधा टीम से जयंत सिंह (सीनियर प्रोग्राम मैनेजर) अजय कुमार (प्रोग्राम मैनेजर) और स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर प्रखर मिश्रा, विवेक यादव, और अंबालिका उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments