कूटरचित अभिलेखो के आधार पर फर्जी नियुक्ति करने वाले मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम का प्रबन्धक गिरफ्तार

कूटरचित अभिलेखो के आधार 

पर फर्जी नियुक्ति करने वाले 

मदरसा अरबिया काफियतुल 

उलूम का प्रबन्धक गिरफ्तार


प्रतापगढ़(राम आसरे)। जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा, फर्जी /जाली अभिलेखो को सृजित कर शासकीय धन गबन करने हेतु फर्जी नियुक्ति करने वाले मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम कोतवाली सिटी प्रतापगढ़ के प्रबन्धक तलात उमर पुत्र शौकत उमर निवासी कजियाना कोतवाली सिटी को दिनांक 25.04.2022 की रात्रि मे कजियाना मोहल्ला मदरसा के सामने से गिरफ्तार किया गया।
वादी मुकदमा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 02.01.22 को मु0अ0सं0 02/2022 अन्तर्गत धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम श्रीमती संध्या सिंह सहायक अध्यापक फौकानिया व प्रबन्धक मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम तलात उमर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 संतोष तिवारी द्वारा की जा रही है विवेचना से अभियुक्त द्वारा तथ्यो का गोपन कर जाली अंकपत्र, प्रमाण पत्र सृजित कर शासकीय धन व्यपकरण की मंशा से सहायक अध्यापक के पद पर संध्या सिंह की फर्जी नियुक्ति कर वित्तीय अनुमोदन प्राप्त किया गया था अन्य अभियुक्तगणो के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments