मुझसे दिक्कत है तो निकाल
दें विधानमंडल से- शिवपाल यादव
आगरा(राम आसरे)। समजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा के बीच की तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही है सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच उनकी अखिलेश यादव से जारी जंग सामने आ गई है और अब दोनों खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं। गुरुवार को एक चैनल से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर उन्हें मुझसे कोई दिक्कत है तो वो मुझे पार्टी से निकाल दें। मैं सपा के 111 विधायकों में से एक विधायक हूं और वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
आजम खान को लेकर शिवपाल ने कहा कि उनके साथ ठीक नहीं हो रहा है। राजनीतिक द्वेष में कार्रवाई हो रही है. जल्द ही उनसे मुलाक़ात करूंगा। दरअसल, बुधवार को आगरा में पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जो बीजेपी से मिलेगा, वह सपा में नहीं दिखेगा। जिसके बाद माना जा रहा है कि शिवपाल यादव जल्द ही अपने अगले कदम का खुलासा कर सकते हैं। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के इस दावे कि शिवपाल उनके सम्पर्क में है, पर शिवपाल ने साफ किया कि अभी उनके बीच कोई बात नहीं हुई है। शिवपाल ने कहा कि राजभर के बयान में कोई गंभीरता नहीं। फोन जरूर आया है लेकिन कोई बात नहीं हुई है। हो सकता है उनकी मेरे नाम के किसी दूसरे व्यक्ति से बात हुई हो। राजनीति में स्तरीयता बहुत जरूरी है। जब उनकी बातों में स्तरीयता नहीं है तो उनके बयान पर कोई गंभीरता से हम बात नहीं करेंगे।

0 Comments