रेलवे दोहरी करण को लेकर
पटरी के किनारे बसे कई
दर्जन परिवार बेघर हुये।
सोनभद्र(राम आसरे)। स्थानीय नगर के चाचा कॉलोनी में रेलवे पटरी के किनारे से शुक्रवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाए जाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों से सामान हटाया और जहां रेलवे ने जेसीबी से घरों को गिराने का कार्य किया। रेणुकूट से चोपन के बीच चल रहे रेलवे के दोहरीकरण कार्य की वजह से चाचा कॉलोनी इलाके में रेलवे की पटरी के किनारे बसे लोगों को कई माह पूर्व ही रेलवे द्वारा हटाए जाने के लिए नोटिस दिया गया था। इस दौरान रह रहे लोगों ने कई वर्षों से यहां रहने का हवाला दिया मगर रेलवे के अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी।रेलवे ने कहा कि वे अपना सामान खुद हटा ले नहीं तो उन्हें ध्वस्तीकरण के दौरान होने वाला खर्च भी उन्हीं से वसूला जाएगा।किसी प्रकार की राहत ना मिलते हुए देखकर पटरी के किनारे बसे लोगों ने गुरुवार से ही अपना सामान हटाने का कार्य शुरू कर दिया, इस दौरान लगभग 70 परिवारों ने अपने घरों से सामान हटाया और इधर-उधर शरण ली। व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा ने जिलाधिकारी और दुद्धी उप जिलाधिकारी को पत्र देकर पिपरी में बने काशीराम आवास में लोगों को जगह दिलाने की मांग की, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह ने कहा कि यहां ज्यादातर लोग हिंडाल्को में कार्य करते हैं इसलिए इन लोगों को हिंडाल्को के क्वार्टर दिए जाएं। शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपाल अशोक सिंह ने मौके पर पहुंचकर बेघर हुए लोगों की लिस्ट बनाई। लेखपाल ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां से हट रहे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है जैसा उच्चाधिकारियों का निर्देश प्राप्त होगा वैसे ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments