शॉट सर्किट से घर मे लगी आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट।।

शॉट सर्किट से घर मे लगी 

आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट।


सोनभद्र(राम आसरे)। दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम रजखड़ में दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बिच प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि को दी गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पीडब्ल्यूडी कर्मी भूखन पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम रजखड़ के घर में रखा लगभग 30 कुंटल अनाज और घर के बक्से में रखा नगदी रूपये , कपड़ा, फर्नीचर आदि जलकर सब राख हो गया। जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई प्रधान प्रतिनिधि आदि के साथ सिलेंडर को निकालने जा ही रहे थे कि अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे पूरा गांव थर्रा उठा। सिलेंडर के टुकड़े छटके टूकड़े से गृहस्वामी के पैर में गम्भीर चोट आई है। सम्भवतःपैर फैक्चर हो गया है और बाल बाल बच गये। फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट से पहुंची तब तक सब कुछ राख हो चुका था। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उधर आग लगी की घटना से गृह स्वामी बर्बाद हो गया। आग बुझाने में स्थानीय ग्रामीण कलाई गुप्ता, बुद्धि गुप्ता, जित्तू , अवधेश, रमेश, विनोद गुप्ता, आनंद बिहारी, मांदिश, राम सजीवन रेड्डी आदि लोग सम्मिलित रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा ने शासन से गृह स्वामी के क्षतिपूर्ति के उचित मुआवजे की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments