मरीज अपनी बीमारी ना छुपाए, खुलकर डॉक्टर को बताएं : डॉक्टर विश्वजीत कुमार

 मरीज अपनी बीमारी ना छुपाए, खुलकर डॉक्टर 

को बताएं : डॉक्टर विश्वजीत कुमार











आज दिनांक 22 मई 2022 को विश्वा संजीवनी ट्रस्ट एवं कुमार नेचुरोपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में नया टोली सिमलिया स्थित संत यूनीलाइफ पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन ट्रस्ट के सचिव डॉ. विश्वजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस मौके पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।शिविर में 38 लोगों की बी.पी,.शुगर,थायराइड एवं जापानीज मशीन से 39 प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच की गई। डॉ.मोहित राज,डॉ.अमृत आलोक,डॉ.सुमंत कुमार एवं डॉ.विश्वजीत कुमार सिंह ने सभी मरीजों की जांच की साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने खान-पान,रहन-सहन की जानकारियां भी दी।मौके पर डॉ. विश्वजीत कुमार ने कहा मरीज अपनी बीमारी ना छुपाए खुलकर डॉक्टर को बताएं वही क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा अभी के हालात में सर्दी, खांसी,बुखार या अन्य कोई शारीरिक कष्ट हो तो यथाशीघ्र डॉक्टरों से संपर्क करें अपने बीमारी का नजर अंदाज न करें।शिविर

को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.अविनाश कुमार,छोटेलाल, कैलाश महतो आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments