केंद्रीय धूमकुरिया स्थल करम टोली चौक रांची में निर्माण से संबंधित एक बैठक संपन्न हुई

 केंद्रीय धूमकुरिया स्थल करम टोली चौक रांची में

 निर्माण से संबंधित एक बैठक संपन्न हुई





आज दिनांक 22 मई 2022 दिन रविवार समय 4:00 स्थान केंद्रीय धूमकुरिया स्थल करम टोली चौक रांची में केंद्रीय धूमकुरिया भवन निर्माण से संबंधित एक बैठक केंद्रीय धूमकुरिया के अध्यक्ष श्री सुनील टोप्पो की अध्यक्षता में हुई । संचालन महासचिव अभय भूट कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सूरत टोप्पो ने किया। बैठक में करम टोली चौक रांची स्थित केंद्रीय धूमकुरिया भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। धूमकुरिया भवन का उद्घाटन करने के सिलसिले में बैठक हुई

बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई--

1 ) केंद्रीय धूमकुरिया भवन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से कराने पर चर्चा हुई।

2) केंद्रीय धूमकुरिया भवन को और बड़ा करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव दी गई है उस प्रस्ताव में खुला मंच, पुस्तकालय

एवं सुंदरीकरण करने की बात कही गई है।

3) केंद्रीय धूमकुरिया भवन के माध्यम से निर्णय लिया गया कि आदिवासियों का सामाजिक, सांस्कृतिक ,भाषा , कल्चर एवं समाज को संगठित करने का बीड़ा धूमकुरिया के माध्यम से करने की बात कही गई।

बैठक में मुख्य रूप से श्री बबलू मुंडा, कैलाश मुंडा ,संजू मुंडा ,जय सिंह लुखड ,विजय टोप्पो , पंचम मुंडा ,राज मुंडा ,जयंत टोप्पो ,कृष्णा भगत ,जगलाल पाहन साथी सुश्री ज्योत्सना केरकेट्टा , संगीता टोप्पो , शकुंतला उराव , राधा हेमरोम राधा हेमरोम पाहन एवं हतमा मौजा के ग्रामवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे

यह प्रेस विज्ञप्ति महासचिव अभय भूत कुंवर ने जारी किया।

Post a Comment

0 Comments