इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए लोक सूचना का प्रथम पुनः प्रकाशन 15 अक्टूबर को

इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन

 क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी 

के लिए लोक सूचना का प्रथम पुनः 

प्रकाशन 15 अक्टूबर को


प्रयागराज (राम आसरे)। आयोग द्वारा इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए दिनांक 15.10.2022 (शनिवार) को लोक सूचना का प्रथम पुनः प्रकाशन किया जायेगा। जनपद के शिक्षकों के निर्वाचन के लिए अनुमोदित मतदेय स्थलों पर नियत प्रारूप-19 पर दावें प्राप्त किये जायेंगे। शिक्षक निर्वाचक नामावली नये सिरे से तैयार की जायेगी। नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए शिक्षक, जो विगत 06 वर्षों में से कम से कम 03 वर्ष तक की अवधि में शिक्षण कार्य किये हों, से सम्बन्धित प्रमाण पत्र संस्था के प्रमुख द्वारा नियत प्रारूप पर प्राप्त कर तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से सत्यापित कराकर मतदेय स्थलों पर दिनांक 07 नवम्बर, 2022 तक प्राप्त किये जायेंगे। शिक्षक को सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों एवं समस्त पदाभिहित अधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को लोक सूचना का प्रथम पुनः प्रकाशन की सूचना दिनांक 15.10.2022 को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रायः 11ः00 बजे तक उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।

Post a Comment

0 Comments