16 अक्टूबर को पीएसएम इवेंट्स के
द्वारा रनवे स्टार्ट ग्रैंड फिनाले को
लेकर आज प्रेस वार्ता हुई
रांची।दिनांक 16.10.22 को पीएसएम इवेंट्स के द्वारा रनवे स्टार्ट सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है जिसे लेकर आज दिनांक 11.10.22 मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिपार्टमेंट में एचओडी डेजी सिन्हा कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर्स की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया I प्रेस वार्ता में डेजी सिन्हा , परवेज आलम और निहारिका आनंद ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्यक्रम फैशन डिजाइनर्स के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है और इस कार्यक्रम में बच्चों को अपने प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिल रहा है , बिल्कुल नए नए थीम पर छात्र ड्रेस डिजाइन कर रहे है जो शायद ही आपने कभी देखा होगा , जैसे मैजिक ऑफ ज्योंमेट्री, मेड इन इंडिया , ब्लैक मैजिक, इनोसेंस , जींस जंक्शन फुलवारी , वेलेंटाइन ये सभी थीम लोगो को अपने ओर आकर्षित करेंगे साथ ही डेजी सिन्हा ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है उनको प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है I मौके पर मारवाड़ी कॉलेज की फैशन डिपार्टमेंट की एचओडी डेजी सिन्हा , ऑर्गेनाइजर्स की टीम में परवेज आलम , निहारिका आनंद , आदिल, उपस्थित हुए।
.jpeg)


0 Comments