कब तक न्याय मिलेगा सफाई और
खतियान लेखन मोहर्रीरों को?
रांची से अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :खतियान लेखन सफाई मोहरीर अपनी एक सूत्री मांग को लेकर 44 दिनों से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं, सफाई मोहर्रीर सभी खतियान लेखन सफाई मोहर्रीर विगत 10-15 वर्षों से भू - बंदोबस्त कार्यालय रांची में खतियान लेखन एवं अन्य प्रशाखा में अति महत्वपूर्ण कार्य करते आ रहे हैं। परंतु सुप्रीम कोर्ट एवं राज्य सरकार की कैबिनेट के आदेश के अवहेलना करते हुए उनके स्थायीकारण को बार-बार अनदेखा किया जा रहा है। पिछले दिनों ,दिनांक 29/7 /2022 से ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त लोगों ने राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर अपनी एक सूत्री मांग को लेकर बैठे हुए हैं एवं राज्य सरकार से मांग की है कि उनके कार्यों का निष्पादन अविलम्ब कर दिया जाए। परंतु इन लोगों के बार-बार झूठा आश्वासन मिलता आ रहा है ।इनकी
प्रमुख मांग इस प्रकार है।
10 से 15 वर्षों कार्यरत खतियान लेखन सफाई मोहर्रीर विभाग में रिक्त पड़े पदों पर समायोजन किया जाए।
धरना प्रदर्शन में शामिल अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, महासचिव आजाद आलम, सरोज कुमार, महबूब आलम, जोहन होरो, विमला आईन्द और जस्सीन्ता आईन्द।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी है।


0 Comments