सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 घायल, डिवाइडर पर चढ़ गई गाड़ी

सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 घायल,

 डिवाइडर पर चढ़ गई गाड़ी


जौनपुर(राम आसरे)। बक्सा थाना के अंतर्गत बुधवार की सुबह सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई है। वहीं दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।

बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी ब्लॉक के पास ओवर ब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे अंकुर राय और मोहंती की मौत हो गई है। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्रभाकर यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बोलेरो गाड़ी में सवार लोग लखनऊ से वाराणसी जा रहे थे। इसी बीच भोर में ड्राइवर को झपकी आ गई। झपकी की वजह से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments