26 की बजाय 27 अक्टूबर को अवकाश
घोषित करे सरकार : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू
रांची 23 अक्टूबर. रांची रेवोल्ट जनमंच के संयोजक एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने मुख्यमंत्री हेमंत हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मांग की है कि झारखण्ड सरकार 26 अक्टूबर की बजाय 27 अक्टूबर को अवकाश घोषित करे जिससे यह अवकाश सार्थक हो. उन्होंने कहा कि, चित्रगुप्त पूजा, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के द्वारा अवकाश की घोषणा की गयी है जो 26 अक्टूबर को है. जबकि वास्तव में इन सभी प्रमुख त्योहारों को 27 अक्टूबर को मनाया जाना है. डॉ.बब्बू ने कहा कि, यह अवकाश तभी सार्थक हो सकता है जबकि राज्य सरकार उसे 26 अक्टूबर की बजाय 27 अक्टूबर को घोषित करे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन को लिखे अपने पत्र में डॉ.बब्बू ने कहा कि, भगवान चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज एवं गोवर्धन पूजा के साथ राज्य की अच्छी-खासी आबादी की आस्था एवं भावना जुड़ी है और इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि, राज्य के मिशन स्कूलों सहित सभी विद्यालयों में 27 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने के संदर्भ में राज्य सरकार अस्पष्ट रुप से निर्देश जारी करे.

0 Comments