सीरते मुस्तफा कंपीटिशन में
बेटियों ने मारी बाजी
इमपैकट स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 150 छात्र छात्राएं ने लिया भाग
प्रयागराज(राम आसरे)। समाजिक संस्था तहरीक फ़रोग़ ए इस्लाम ने सालाना दीनी मालूमात के तहत सीरते मुस्तफ़ा नाम से एक कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया जो 60 अंकों था जिसमें माइनेस मार्किंग भी रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में 100 छात्राओं एवं 50 छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष सैय्यद सलाहुद्दीन ने बताया कि ये महीना हमारे आक़ा व मौला हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत (पैदाइश) का महीना है । इसी को देखते हुए पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हयात (जीवनी) पर आधारित एक कॉम्पटीशन अकबरपुर स्थित इम्पैक्ट गर्ल्स स्कूल में रखा गया था। जो पूरी तरह सफल रहा। वहीं इस दौरान प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाली करैली निवासी फातिमा ज़हरा कादरिया को डबल डोर फ़्रिज दूसरा स्थान पाने वाली निवासी फतुहा झूंसी लुबना बानो को कूलर और तीसरे नम्बर पर आने वाली इस्लामी सानिया बानो को मिक्सर वहीं चौथे नम्बर हासिल करने वाली सिदरा मुनव्वर को ट्राली बैग एवं पांचवा नम्बर पर आने वाली निकहत खान को फ़र्राटा फ़ैन एवं छटवां एवं सातवां स्थान पाने वाले इरशाद खान एवं मोहम्मद आतिफ को शिनरी बतौरे इनाम में समाजिक संस्था तहरीक फरोगे इस्लाम द्वारा दिया गया। पहला स्थान प्राप्त करने वाली बीकिम की छात्रा फातिमा ज़हरा कादरिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता कि तैयारी के लिए उन्होंने खूब मेहनत की कहा हम सबको चाहिए कि दुनियावी पढ़ाई के साथ साथ दीनी तालीम का होना भी जरूरी है। वहीं इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली सभी छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट और दो अहम किताब इनाम की शक्ल में दी गईं। कॉम्पटीशन के बाद मिलाद ए मुस्तफ़ा की महफ़िल हुई जिसमें मौलाना सैय्यद शकीलुज़्ज़मा ने सभी छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए ख़िताब फ़रमाया। इस मौके पर नायब सदर शाहबाज़ सिद्दीक़ी, नूरैन अली ग़ाज़ी, मोहम्मद आमिर ज़ैदी, जबी राशिद, मोहम्मद ज़मन, कमर कुरैशी, मोहम्मद एहतिशाम, सैय्यद उमर, सैय्यद साहिल, सैय्यद ज़िशान, मोहम्मद अमीर आदि मौजूद रहे।



0 Comments