पिता ने गला दबाकर महिला
को उतारा मौत के घाट
प्रयागराज(राम आसरे)। जनपद में दीवाली के दिन पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत एक व्यक्ति ने 40 वर्षीय महिला की हत्या करके मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद महिला के परिजनों ने पीट कर हत्यारों को भी लहूलुहान कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव में 40 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या कर कर दी गई। कत्ल की वजह गाली गलौज बताया जा रहा है। पुरामुफ्ती थाना की पुलिस ने अभियुक्त जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने पुलिस से कहा है कि मेरी बेटी को लक्ष्मी गालियां देती थी, इसी लिए उसे मार डाला है। घटना दीवाली के दिन आतिशबाजी के दौरान हुई। इस वारदात से दोनों परिवार में दिवाली की खुशियां मातम में गई। सल्लहपुर गांव की रहने वाली मृतिका लक्ष्मी देवी कॉस्मेटिक की दुकान और सिलाई केंद्र संचालित करती थी। वहीं पर जगदीश की 18 वर्ष की पुत्री सिलाई सीखने आती जाती थी। आरोप है कि लक्ष्मी देवी अक्सर जगदीश की बेटी से गाली गलौज में बात करती थी। जगदीश इसी बात का मलाल लेकर सोमवार की रात लक्ष्मी देवी की दुकान पर पहुंचा गया जिसके बाद दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गया, दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो तैश में आए जगदीश ने लक्ष्मी का गला दबा दिया। जिसके बाद लक्ष्मी के परिजनों भी जगदीश को पीटने लगे। किसी तरह मौका देख वह मौके से भाग गया। लक्ष्मी के परिजन उसे स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल ले गए जहां पर डाक्टरों ने लक्ष्मी देवी को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजवा दिया। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि जगदीश नशे की हालत में लक्ष्मी देवी के घर पहुंचा था विवाद बढ़ने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतका लक्ष्मी के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

0 Comments