कुवैत से सिल्वर मेडल लेकर लौटी सुनीता का जोरदार हुआ स्वागत।

कुवैत से सिल्वर मेडल लेकर लौटी 

सुनीता का जोरदार हुआ स्वागत।



कौशांबी(राम आसरे)। एशियन यूथ चैंपियनशिप में 3 हज़ार मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीतकर वापस कौशांबी लौटी सुनीता का मंगलवार को जिले में जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। कौशांबी में यूथ केपीएल की सदस्य सुनीता जोरदार स्वागत का कार्यक्रम डॉ अरुण केसरवानी द्वारा आयोजित किया गया। एशियन यूथ चैंपियनशिप सुनीता के स्वागत में मंझनपुर कस्बे में जुलूस निकाला गया। जगह-जगह पर उनके वाहन पर पुष्प वर्षा की गई। इसी तरह मंझनपुर से करारी होते हुए दरियापुर की सड़कों पर सुनीता का जोरदार स्वागत हुआ। जगह-जगह लोगों ने उनके स्वागत में फूल बरसाए गए। खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर सुनीता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी सुनीता की जीत पर बधाई दी।
दलित समाज की बेटी सुनीता द्वारा विश्व स्तर पर कुवैत की 3 हजार मीटर की दौड़ में जीत दर्ज करने के बाद सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में पूरे जिले में जश्न का माहौल रहा। मंझनपुर तहसील के बरई बंधआ गांव की रहने वाली सुनीता के कुवैत से सिल्वर मेडल जीत कर जिले के साथ देश का भी नाम रोशन किया। बीते दिनों लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुनीता की जीत पर उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। खुशी में लोगो ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई दी। जुलूस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, उप जिला अधिकारी, कोतवाल सहित कस्बे के गणमान्य लोगों में प्रेम चंद चौधरी, सुबोध केसरवानी, अंशुल केसरवानी, उज्जवल केसरवानी, गोपी मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, अमरेश कुमार केसरवानी, कल्लू फंडा, सुरेश केसरवानी, पूर्व चेयरमैन नरेश चंद केसरवानी, राजेश केशरवानी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments