अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फीस वृद्धि को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 

फीस वृद्धि को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।


वाराणसी(राम आसरे)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय अधिष्ठाता कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र पुनीत कुमार ने कहा कि क्या विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार फीस वृद्धि की जा रही है। लगभग सभी सीटों में वृद्धि की गई है जिसको लेकर हम लोग आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों की परिस्थितियां अलग है परंतु हमारे विश्वविद्यालय मैं 45% से लेकर 50% तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में वृद्धि की गई है। छात्रों ने कहा कि अभी तो हम अनिश्चितकालीन धरने पर है अगर फीस वृद्धि वापस नहीं ले गई तो आर पार की लड़ाई लड़ी। जाएगी छात्रों को बरगलाया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि पीआरओ द्वारा कहा जा रहा है कि कोई फीस वृद्धि नहीं की गई है वहीं दूसरी तरफ जो दूसरा नोटिस यारों की तरफ से आता है उसमें कहा जाता है कि आंशिक रूप से वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि 2000 20 और 21 कोविड-19 में किसी भी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की जानी थी इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के ऊपर कोई एहसान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वृद्धि को लेकर जब छात्र आंदोलित हुए हैं तो मनगढ़ंत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जो कहीं से भी उचित नहीं है।

Post a Comment

0 Comments