छोटे कद की राजकुमारी दिव्यांग
प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची सीएमओ
ऑफिस, सेल्फी लेने को लगी भीड़
प्रयागराज(राम आसरे)। जनपद में मांडा हाटा गांव की रहने वाली राजकुमारी को देखकर हर कोई चौंक जाता है, राजकुमारी की उम्र ७२ साल है, लंबाई महज 98 सेंटीमीटर है वजन 17 किलोग्राम है। परिवार में वह अकेली हैं, अपना खुद का ख्याल रखती हैं। राजकुमारी अगर बाहर सड़क पर निकलतीं हैं तो कोई उनका वीडियो बनाने लगता है, कोई पास आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। यह बात राजकुमारी को बुरी भी नहीं लगती है। शौक से सभी के साथ फोटो खिंचवा भी लेती हैं। जब वह सीएमओ ऑफिस में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची तो वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। कर्मचारियों द्वारा उन्हें अधिकारियों के सामने पेश किया गया। जांच पड़ताल कर मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर अजय राजपाल के सामने पेश किया। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर नवन गिरि ने उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया। राजकुमारी कहती हैं कि मैं बौनी हूं मेरा कद छोटा है इसके लिए मुझे कभी शर्मिंदगी नहीं महसूस होती है, बल्कि फक्र होता है, जहां मैं जाती हूं लोग मेरी फोटो और सेल्फी लेते हैं। राजकुमारी की शादी नहीं हुई है, इस पर वह कहती हैं कि उनके लायक आज तक दूल्हा ही नहीं मिल पाया है।

0 Comments