साथी सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर की थी चरवाहे की हत्या

साथी सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर 

की थी चरवाहे की हत्या


बांदा(राम आसरे)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना पैलानी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15/16 अक्टूबर की रात थाना पैलानी क्षेत्र में हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि 16 अक्टूबर 22 ग्राम सचिवालय अमलौर में कमरे में एक व्यक्ति कर शव बरामद हुआ था। जो ग्राम सचिवालय में ही चरवाहे का काम करता था। इस संबंध में थाना पैलानी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। गहन जांच और पूछताछ में पाया गया कि ओमप्रकाश साह, घसीटा निषाद व भागवत आरख, ग्राम सचिवालय अमलौर में चरवाहा का काम करते हैं। गौशाला में काम करने के उपरांत घसीटा निषाद प्रतिदिन रात में अपने घर चला जाता था जबकि ओमप्रकाश व भागवत आरख सचिवालय में ही बनाते, खाते और रहते थे । 15 अम्क्टूबर को शाम के ओमप्रकाश व भागवत आरख ने सारा दिन साथ में शराब पी।
शराब के नशे में में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो जिससे नाराज उसी रात में ग्राम सचिवालय में ही कमरे में ओमप्रकाश नें भागवत आरख की सब्बल से वार कर हत्या कर दी और शव को वहीं कालीन से लपेट कर भाग गया। बाहर जाकर उसने अपने खून से लथपथ कपड़ों, जूता व आलाकत्ल सब्बल को एक झोपड़ी के अन्दर छुपा दिया और केन नदी के किनारे बबूल के जंगल में छिप गया। वह आज भागने की ही फिराक में था कि उसे कालेश्वर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में घटना का कारित करना स्वीकार किया है। अभियुक्त की निशानदेही व आलाकत्ल सब्बल बरामद हुआ है।

Post a Comment

0 Comments