कोयलांचल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी मुआवजा लेने का आरोप,जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस

कोयलांचल में फर्जी दस्तावेजों के

 आधार पर नौकरी मुआवजा लेने का 

आरोप,जिला प्रशासन ने भेजा नोटिस


चतरा(शशि पाठक) टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सीसीएल की औद्योगिक इकाइयों मगध, आम्रपाली एवं पिपरवार परियोजना क्षेत्रों में विस्थापन एवं पुर्नवास नीति के तहत धोखाधड़ी कर नौकरी व लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत संज्ञान लेते हुए समाहरणालय चतरा के राजस्व शाखा ने पत्र जारी करते हुए आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए 1 नवंबर 22 को अपने पक्ष में जबाब देने का मौका दिया है। सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से कई सफेदपोश बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें व्यापक पैमाने पर राजस्व अधिकारियों के मेलजोल से गैरमज़रुआ भूमि के फर्जी दस्तावेजों के बदौलत मुआवजा व लाभ अर्जित किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दर्जनों लोगों पर फर्जीवाड़े को लेकर गाज गिरना तय है।

Post a Comment

0 Comments