सन्हा के पटेल मैदान में ग्रामीणों की हुई बैठक, भूमि बचाओ संघर्ष समिति का किया गठन

सन्हा के पटेल मैदान में ग्रामीणों की

 हुई बैठक, भूमि बचाओ संघर्ष 

समिति का किया गठन


चतरा (शशि पाठक) टंडवा थाना क्षेत्र के सन्हा स्थित पटेल मैदान में शनिवार को उरदा,सिसई,काढमदिरी के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता लोकनाथ महतो व संचालन दिलीप पांडेय ने किया। जहां बताया गया कि कोयले की ढुलाई करने को लेकर एनटीपीसी चट्टी बारियातु कोल माइंस रेलवे से कोयले की ढुलाई हेतु भूमि अधिग्रहण की कवायद तेज करते हुए कौड़ी के भाव पर लगभग 8 लाख रुपए प्रति एकड़ असंतोषजनक मुआवजा निर्धारित किया है। ऐसे में सर्वसम्मति से "भूमि बचाओ संघर्ष समिति" का गठन करते हुए अध्यक्ष रमेश राणा, उपाध्यक्ष रोहन महतो, सचिव लोकनाथ महतो, कोषाध्यक्ष राजकुमार राम, उपकोषाध्यक्ष धर्मनाथ महतो, मीडिया प्रभारी दिलीप पांडेय सहित 61 सदस्य मनोनीत किए गए। प्रस्ताव लिया गया कि जब तक ग्रामीणों के साथ संतोषजनक वार्ता, मुआवजा व मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर नीति स्पष्ट नहीं होती तबतक एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आयोजित किसी भी शिविर या बैठक में कोई भी ग्रामीण भाग नहीं लेंगे। इस मौके पर संतोष,राजेश,गुलाब, हेमलाल, उपेन्द्र, बालेश्वर, गुरुदयाल, रोहित, महेन्द्र,भीम,महेश वीरेंद्र, नरेश,लालो समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments