कमला हॉस्पिटल के तरफ से सातवां सच के स्टेट ब्यूरो चीफ एवं पत्रकारों तथा सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

कमला हॉस्पिटल के तरफ से सातवां सच 

के स्टेट ब्यूरो चीफ एवं पत्रकारों तथा 

सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित



जौनपुर(राम आसरे)। जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत मडियाहूं रोड़ के मीरपुर तिराहें पर स्थित कमला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर की तरफ से मछलीशहर, मड़ियाहूं, सुजानगंज सिकरारा, मुंगराबादशाहपुर के समस्त पत्रकारों बंधुओं को और मछलीशहर नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों(स्वच्छता ग्राही) को मुख्य अतिथि मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज के हाथों सम्मानित किया गया। मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि यह हॉस्पिटल जब से खुला है सदैव बड़ों को सम्मान देता आ रहा है और हर वर्ष वह सफाई कर्मियों और पत्रकारों को सम्मानित करता रहता है। जो कि मछलीशहर के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में मछलीशहर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, कोतवाल देवेंद्र रजक, एसडीओ संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भावी प्रत्याशी राकेश जयसवाल, महामंत्री संतोष जायसवाल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर आरबी चौहान आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं एवं सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किए और भविष्य में भी ऐसे सम्मान देने की बात कही। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पत्रकारों में सातवां सच के स्टेट ब्यूरो चीफ उप्र राम आसरे, शरद सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, कमलेश मिश्रा, अभिषेक सिंह, सतीश चंद्र दूबे, संजय कुमार सिंह, मानवेंद्र सिंह, शिवम पाण्डेय, कपील देव सिंह, नेहा पटेल, दीपक कुमार शर्मा, करुणकर व्दिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments