जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक

जिला सलाहकार समिति 

(पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक





उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

निबंधन और नवीकरण के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर समिति ने किया विचार-विमर्श

आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतिनिधि सिविल सर्जन, सहायक नोडल पदाधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के दौरान समिति द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा 8 अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और 03 सेंटर के रिन्यूअल की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments