आज झारखंड राज्य सेवा विमुक्त चौकिदार दफदार संघ ने अपनी मांगो के समर्थन में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन राजभवन के पास किया


आज झारखंड राज्य सेवा विमुक्त चौकिदार

 दफदार संघ ने अपनी मांगो के समर्थन

 में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन

 राजभवन के पास किया





रांची,अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट : आज 17 अक्टूबर 2022 को झारखंड राज्य सेवा विमुक्त चौकीदार दफादार संघ 3 से 6 वर्ष सरकारी सेवा में रहने के बाद सेवा विमुक्त करने तथा उनके स्थान पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकालने के विरोध में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन राजभवन रांची के सामने किया इसकी अध्यक्षता संघ के जोगेश्वर हाजरा ने किया। मुख्य मांगो में चौकीदार की सेवा विमुक्त वापस कर तत्काल सेवा लिया जाए। तथा इस आदेश को संशोधन विधेयक प्रस्ताव पारित कर कैबिनेट से अध्यादेश जारी किया जाए, सेवा विमुक्त चौकीदार के स्थान पर इनकी योगदान नहीं होती तब तक विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति नहीं की जाए,आदि मांगों को जोरदार तरीके से लड़ने की बात कही गई क्योंकि सेवा विमुक्त करने का आदेश कोर्ट के किसी आदेश में नहीं है तथा चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 में उन्हें सुरक्षित रखा गया है, लिखा है कि जिसकी नियुक्ति हो गई स्वत: इस नियमावली में समायोजित समझे जाएंगे। विधानसभा में

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में 15 दिनों के अंदर वापस लेने की अनुशंसा आश्वासन समिति के द्वारा किया गया है।

इन सभी प्रक्रियाओं के बाद भी सरकार द्वारा इनके बीट पर विज्ञापन निकाला जा रहा है ,जो बिल्कुल इनके साथ घोर अन्याय है। श्री हाजरा ने कहा कि अगर विज्ञापन पर रोक नहीं लगती है और इनको वापस नहीं किया जाता है तो यह लड़ाई फिरअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जेल भरो आंदोलन आदि की ओर जाएगा ।

इस धरना को संबोधित अध्यक्ष ,संतोष तुरी, उपाध्यक्ष- पप्पु कुमार पासवान, सचिव- रवि कुमार, उपसचिव- कुमुद पासवान, कोषाध्यक्ष- अलाउद्दीन अंसारी, संगठन सचिव- इंदरजीत रजक, संरक्षक सचिव- मानिक कुमार राय, संयोजक सचिव -रंजीत कुमार पासवान और राधे मोहन लोहराआदी सभी जिला के सेवा विमुक्त चौकीदार ने किया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अध्यक्ष संतोष तुरी ने यह जानकारी दी है।

Post a Comment

0 Comments