आदिवासी व्यापार मेला का उद्देश्य
आदिवासी से जुङी उत्पादो को बढ़ावा देना है!
अवधेश यादव की रिपोर्ट :रांची,आदिवासी व्यापार मेला का आयोजन लोयला ग्राउंड रांची में 14 - 15 तथा 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए साईं को ऑपरेटिव सोसायटी के सचिव अनूप मिंज राहुल नेहा तिग्गा नवनीत गुप्ता और अमन सिंह ने कहा कि आदिवासी व्यापार मेला का उद्देश्य आदिवासी से जुड़ी उत्पादों को बढ़ावा देना और उनको बाजार उपलब्ध कराना है। आदिवासी उद्यमियों की समस्याओं को भी दूर करना इनका मकसद है। आदिवासी व्यापार मेला में कुल 100 स्टॉल लगाए जाएंगे जो जमीन हैंगर से कवर किए हुए होंगे। मेले में वर्कशॉप हर दिन आयोजित किया जाएगा। आदिवासी उद्यमी अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। राज्य सरकार, केंद्र सरकार और बैंकों की योजनाओं के बारे में उद्यमियों को जागृत किया जाएगा। मेले में प्रवेश शुल्क ₹50 रू. रखा गया है, मेले में फूड कोड होगा जिसमें आदिवासी खाद्य पदार्थ खाने के लिए उपलब्ध होगा। इस मेले में कुल 20 आदिवासी उद्योग की मदद की जाएगी। रोज कल्चरल प्रोग्राम, रॉक शो यात्रा का ऑफ फैशन शो आयोजित किया जाएगा, क्ले आर्ट वर्कशॉप का भी आयोजन होगा। आदिवासी व्यापार मेला में टीम के सदस्य की सूची।
राहुल दीपक मिंज (संचालक आदवसी व्यापार मेला)
श्री अनूप मिंज (सचिव)
श्रीनवनीत गुप्ता
श्री स्कझा (सलाहकार)
मृणन कुजुर
श्री लक्ष्मण अधिकारी
श्री मनोहर सिन्हा
रमार कूजूर (निर्देशक)
श्री अमन सिंह
मंकित तिर्की
मोती देवगम
नेहा तिग्गा।


0 Comments