धर्मांतरण के मामले में 9 लोग गिरफ्तार

धर्मांतरण के मामले में 

9 लोग गिरफ्तार


आजमगढ़(राम आसरे)। आजमगढ़ में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इस मामले में विशाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोगो द्वारा चककोट (चकहवेली) कस्बा सरायमीर के जितेन्द्र राम पुत्र गिरधारी के घर में इसाई मिशनरियों द्वारा लोगो को बहला- फुसलाकर धर्म परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने मौके पर जाकर देखा कि एक केरल का रहने वाला व्यक्ति जिसका नाम बीनू रघुनाथ (संचालक) व अपने सहयोगियों साथ मिलकर ईसाई धर्म से सम्बन्धित किताबें तथा पोस्टर से लोगो को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे।
विरोध करने पर उसे भी लालच का प्रोलभन देते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। यह लोग एक गिरोह बनाकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराते हैं। इस मामले में एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने नौ आरोपियों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।
इस संबंध में सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में जितेंद्र राम और बीनू रघुनाथ दो नामजद और कई अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आज इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से दो बाइबिल की पुस्तक, ईसाई धर्म में परिवर्तन हेते 15 फार्म मय संलग्न भरा हुआ और पांच फार्म बिना भारा (सादा) और दो गवाही का पत्र बरामद हुआ है।
एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र राम, बीनू रघुनाथ, राज किशोर मुंडा, अखिलेश कुमार, राजराज, श्रवण भारती, दिनेश चन्द्र, सुरेंद्र प्रकाश और पिंटू मसीह को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से इन आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments