किसान को बंधक बनाकर जमीन बैनामा करने वाले तीन गिरफ्तार: पीड़ित को छोड़ने के लिए कर रहे थे रूपयों की डिमांड

किसान को बंधक बनाकर जमीन

 बैनामा करने वाले तीन गिरफ्तार:

 पीड़ित को छोड़ने के लिए कर 

रहे थे रूपयों की डिमांड


आजमगढ़(राम आसरे)। आजमगढ़ जिले की पुलिस ने किसान को बंधक बनाकर जमीन का बैनामा करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता सुभावती देवी ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे पति रमेश यादव को विपक्षी संतराज यादव, सुनील यादव, देवेन्द्र यादव और अशीष यादव द्वारा जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर सात विस्वा जमीन बिना कोई पैसा दिये बैनामा करा लिया गया है। इसके साथ ही पति को कहीं बंधक बनाकर छुपा दिया। पति को छोड़ने के नाम पर दो लाख रूपए की मांग की जा रही है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

इस मामले की विवेचना कर रहे सिधारी थाने के इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी लगातार आरोपियों की तलाश कर रहे थे। इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी ने मामले में तीनों आरोपियों को आज रेलवे स्टेशन पल्हनी से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, देवेन्द्र यादव, आशीष यादव के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछतॉछ में गिरोह के सदस्यों के साथ कुछ अन्य लोग मिलकर साजिश रच कर गरीब व्यक्तियों से इसी प्रकार जमीन का बैनामा कराया गया है। इसके साथ ही कुछ सफेदपोश व्यक्ति जिनके द्वारा मुख्य अभियुक्त के पक्ष में पैरवी करना और इस गिरोह को संरक्षण देने का मामला सामने आया है। इस जमीन की मार्केट वैल्यू 40 से 50 लाख रूपए है। आरोपियों की योजना जमीन को सस्ते मूल्य पर खरीदकर प्लाटिंग कर महंगें दामों में बेचना था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी सदस्यों को भूमाफिया के रूप में चिन्हित कर आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई के साथ धारा 14(1) गैंग्स्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments