थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने
तीन चोरों को चोरी के सामान के
साथ किया गिरफ्तार।
जौनपुर (राम आसरे)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तीन शातिर चोरों 1.शिवम कुमार पुत्र रमाशंकर सरोज निवासी ग्राम सटवा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर 2.सोनू उर्फ मोनू पुत्र रामराज सरोज पुत्र रामराज सरोज निवासी ग्राम सटवा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर 3. विनीत सरोज पुत्र जियालाल सरोज निवासी ग्राम इटहरा थाना मुंगराबादशाहपुर को बस स्टैण्ड मुगराबादशाहपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 बडा भगौना एल्मोनियम, 03 ढक्कन एल्मोनियम बरामद किया गया।
0 Comments