मकान की छत की स्लैब से दबकर मजदूर की मौत

मकान की छत की स्लैब से 

दबकर मजदूर की मौत


जौनपुर (राम आसरे)। क्षेत्र के सरैया गांव में रविवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे घर के छत के स्लैब गिरने से उसमें दबकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। मौके पर पूरे गांव के लोग जमा हो गए।ज

फराबाद थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी अमर बहादुर उर्फ मदन गौतम पुत्र प्रेमचंद गौतम गांव में ही रहकर मजदूरी का काम करता था। इस समय वह अपने चाचा रमेश गौतम के नए बन रहे मकान में बतौर मजदूर काम कर रहा था। बताया जाता है तीन दिन पहले मकान के छत के स्लैब की ढलाई हुई थी। मदन गौतम उस स्लैब के नीचे लगे बल्ली को हटाने लगा। अचानक पूरी स्लैब उसके ऊपर गिर गयी।उसके नीचे अमर बहादुर उर्फ मदन गौतम दब गया। उसके सिर में काफी गम्भीर चोट आयीं। जब तक लोग उसे निकाल पाते उसकी मौके पर ही मौत ही गयी।घटना की सूचना पर जफराबाद थाने के उप निरीक्षक धनंजय राय अपने फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की मौत से पत्नी सविता तथा दोनों मासूम पुत्रों आयुष (5) वर्ष,तथा पीयूष (3) वर्ष की हालत बदहवास है। वही माता रमावती व पिता प्रेम गौतम भी रह रह कर बदहवाश हो जा रहे है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments